खटमल और ग्रह-योग

by

खटमल और ग्रह-योग

खटमल एक ऐसी समस्या है, जिससे हर कोई विचलित हो जाता है।    इसका मुख्य कारण  है ,कि ये जल्दी से ख़त्म नहीं होते। अब आप सोच  होंगे ,कि यहाँ खटमल  जिक्र क्यूँ आया ?

वास्तव में  यह समस्या भी ग्रहों की स्थिति से बनती है, पाप-ग्रहों का दुर्योग जब-जब कुंडली कस्टकारी  बनता है,तब-तब- उन्ही में कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है।  

आपके जीवन में कभी-कभी ऐसा संयोग  आता है, जब अकारण की दौड़-धूप , व्यर्थ परिश्रम , तनाव, गुप्त-चिंता  इत्यादि के लक्षण  होते हैं , ऐसी दौरान  कभी-कभी घर में छोटे कीड़े ,जैसे : काक्रोच , चीटियां, खटमल, चूहे,मधुमक्खी,पिस्सू , इत्यादि   परेशान  कर देते है, कि  आप कुछ भी करने को तैयार  हो जाते है जिससे ये दूर हों। परन्तु अन्य सभी  छोड़कर खटमल इतनी जल्दी नहीं जाने वाले। 

अब प्रश्न ये है ,कि इसका उपाय क्या करें ?

 

इसका तरीका बहुत सरल है। आज कल सभी के घर में स्टीम प्रेस होती है बस बिस्तर पर अच्छे से स्टीम प्रेस कर दे। इस बात का ध्यान रखे की बिस्तर पॉलिएस्टर का न हो, नहीं तो वो जल सकता है। घर में साफ़ सफाई रखने से भी गृह शांत होते हैं और शुभ फल देते हैं।


Tags : Social

7160 Views

Comments

If you with to ask any question to the author than click here.
If you want to express your views on the article, than post the comment below.

Please Login or Register before submitting the comment.